उत्तर प्रदेश : कॉलेज फीस ना दे पाना बनी परेशानी, युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By: Ankur Mon, 04 Jan 2021 7:08:42

उत्तर प्रदेश : कॉलेज फीस ना दे पाना बनी परेशानी, युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

देखा जाता हैं कि मजबूरी कई बार खुदकुशी का कारण बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बांदा में जहां कॉलेज फीस ना दे पाने की वजह से युवती को अर्द्धवार्षिक परीक्षा से वंचित रखा गया जिससे परेशान होकर युवती ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बबेरु पुलिस ने कहा कि परिजन फीस जमा नहीं करने की वजह से फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। लेकिन हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों से पूछताछ की गई है।

यह पूरा मामला बबेरु कस्बे के अतर्रा रोड नेता नगर मोहल्ले का है। यहां रहने वाले अनंत कुमार की बेटी संजना देवी (16 साल) कस्बे के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। संजना ने रविवार रात अपने घर में पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। भाई देवनारायण के अनुसार, वह रात में माचिस लेने के लिए बहन के कमरे में गया तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पिता ने कहा- छमाही परीक्षा के दो पेपर दिए थे बेटी ने

मृतक छात्रा के पिता अनंत कुमार ने बताया कि मेरी लड़की इंटर में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पर पढ़ रही थी। जिसमें कॉलेज के स्टाफ के द्वारा फीस जमा करने का दबाव बना रहे थे। छमाही पेपर भी चल रहे थे, जिसमें दो पेपर मेरी लड़की ने दिया भी है। उसके बाद शिक्षकों ने उसे परीक्षाओं वंचित कर दिया। इस बात से बेटी परेशान थी। मैंने उसे समझाया था कि मजदूरी करके फीस जमा कर देंगे। लेकिन तनाव में बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। उसने अवसाद में आकर खुदकुशी की है।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली: पिछले 24 घंटे में मिले 384 कोरोना मरीज, 12 की हुई मौत

# 'COVAXIN' को लेकर राजनीति तेज, भारत बायोटेक के MD बोले- डेटा पर सवाल उठाने वाले आर्टिकल्स पढ़ें

# अमेरिका : कोरोना संक्रमित हुए मशहूर टॉक शो प्रस्तोता लैरी किंग

# अमेरिका : गलत आरोप के चलते जेल में काटी 28 साल की सजा, अब मिला 72 करोड़ का मुआवजा

# थाईलैंड को डरा रहा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 745 कोरोना मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com